Tuesday, December 8, 2015

BLOOD DONATION CAMP 2015 By YouthWing(JIH Malwani)


 BLOOD DONATION CAMP

Youth Wing which is part of JIH Malwani, had organised a blood donation camp with the collaboration of Govt Hospital(Bhagwati Hospital) and successfully achived his target of collection 100+ donors.

This was the 3rd success full year, which started from 2013 till now youth wing had contributed 300+ blood bottles to Govt blood bank.




This was the camp details...
DATE: Sunday, 6th December 2015 (10am to 3pm)
Venue: Islamic Centre Mahada, Malwani, Near Hotel Galaxy. Malad West Mumbai-95.
Organised by: Youth Wing(JIH Malwani)
Blood Donation Form - https://goo.gl/Kv33o0
Last Date To Fill Form: 5th December 2015


Links:
Blood Donation Form - https://goo.gl/Kv33o0 or click here
FB Event: https://goo.gl/ydltjU or click here
Pics: https://goo.gl/P7cMGX or click here


 Hindi Message:
"रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। 

अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। "

कौन कर सकता है रक्तदान : 
* कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो।
* जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो। 
* जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो।

Blood Donation करने के फायदे :
* Research से यह पता चला है की, Blood Donation करने से Heart Attack और Cancer होने की आशंका कम हो जाती है। शरीर में cholesterol की मात्रा घटती है। 
* Blood Donation करना Weight loss करने वालो के लिए भी फायदेमंद है। एक बार Blood Donation करने पर लगभग 650 calories खर्च हो जाती है। 
* Blood Donation करने से जरुरत से ज्यादा की Iron level की मात्रा कम हो जाती है। बहुत ज्यादा Iron level होना भी रक्तवाहिनियो के लिए नुक्सानदेह होता है। 
* Blood Donation करने वालो में ह्रदय रोग की आशंका 33% कम हो जाती है। 
* मानव शरीर Blood Donation के रूप में किए गए रक्त की मात्रा की पूर्ति 24 घंटे में और कोशिकीय भाग की पूर्ति 1 से 2 माह के अन्दर पूरा कर लेता है। इससे शरीर की कार्यक्षमता और रोग प्रतिकार शक्ति बढती है। 
* Blood Donation करने से अस्थि मज्जा / Bone marrow सक्रीय बना रहता है, जो रक्त निर्माण में साहायक होता है। Blood Donation करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया में तेजी आती है। 
* नियमित रक्तदाता में रक्त बनने की क्षमता उम्र के बढ़ने पर भी लगभग सामान्य बनी रहती है। 
* Blood Donation कर के आप किसी को पुनर्जीवन प्रदान करते है। आप सिर्फ एक जिंदगी नहीं बल्कि उनसे जुडी कई अन्य जिंदगियो की भी मदद करते है। Blood Donation कर हम कई जिंदगीया बचाने का पुण्य कार्य करने का मौक़ा मिलता है। 
* Blood Donation से शरीर पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ता है और न ही किसी प्रकार की हानि होती है।